Home » बच्चा चोर के शक में खंभे से बांधकर बेदम पिटाई, पुलिस ने बचाया
कोरबा

बच्चा चोर के शक में खंभे से बांधकर बेदम पिटाई, पुलिस ने बचाया


कोरबा।
बच्चा चोर के शक मंे लोगों ने खंभे से बांधकर एक युवक की बेदम पिटाई कर दी। पिटाई से युवक अधमरा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस ने उसे बचा लिया है। मामला दीपका थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास का बताया जा रहा है। घटना में पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की कही है।मिली जानकारी के अनुसार, पेशे से कबाड़ी का काम करने वाला राम कुमार प्रजापति पर क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बच्ची को बोरे में भरकर ले जा रहा था। इतना सुनते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने युवक को बच्चा चोर समझकर बिजली के खंभे से बांधकर अधमरा होने तक पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर दीपका पुलिस के साथ डॉक्टर एचपी कंवर मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ने मौके पर ही आरोपी युवक की जांच की, जिसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगों ने बताया कि युवक पोनी पसारी के नीचे रोज रात को सोता है। इसका मूलतः रतनपुर का रहने वाला है। दीपका थाना पदस्थ के.एस. दुबे ने बताया कि राम प्रजापति कबाड़ी का काम करता है और नशे की हालत में है, जिसका डाक्टरी मुलाहिजा करा लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Search

Archives