Home » स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स की चोरी: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरबा छत्तीसगढ़

स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स की चोरी: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा। स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स चोरी करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 27 सितंबर को मामन चंद अग्रवाल 61 साल निवासी थाना कोतवाली के पीछे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इसके टीपी नगर बायपास रोड में स्थित एरन ट्रेडर्स नामक ऑटो पार्ट्स दुकान मे 26-27 सितंबर के दरमियानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर एक पुराने ट्रक का कमानी पट्टा और एक नग लोहे का पार्ट्स को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर में धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

एक अन्य प्रकरण 27 सितंबर को संजय प्रधान 38 वर्ष निवासी अमरैईया पारा चौकी मानिकपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि टीपी नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बीएल इंजीनियरिंग नामक इसका दुकान है। 26-27 सितंबर के दरमियानी रात्रि में इसके दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी का स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एएम 1531 को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक अमरौतीन कुर्रे, आरक्षक विजय बंजारे, मनोज यादव, देवनारायण कुर्रे के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध करने के महज 24 घंटे के भीतर 3 आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में दोनों प्रकरणों का जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किया स्कूटी एवं ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा एक नग एवं लोहे का पार्ट्स को चोरी करना बताया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives