Home »  सुरक्षा प्रहरियों के साथ मारपीट, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोरबा

 सुरक्षा प्रहरियों के साथ मारपीट, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोरबा. बांकीमोंगरा के एसईसील बलगी वर्कशाॅप में सुरक्षा प्रहरियों के साथ मारपीट एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रोहित कुमार कर्ष पिता स्व. दशरथ कर्ष उम्र 55 साल साकिन बलगी थाना बांकीमोंगरा का जो एसईसीएल बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा प्रहरी है विगत दिनों थाना बांकीमोंगरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जनवरी शाम करीबन 06ः10 बजे अपनी अन्य सुरक्षाकर्मी साथियों केशव प्रसाद केंवट, गनपतराम केंवट, मोहनलाल जायसवाल, हरिनाम सिंह कंवर, दुबराज सिंह के पास बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था कि उसी समय कपाटमुड़ा गांव तरफ बाउण्ड्री के तरफ आवाज आने पर वाचिंग टावर पर चढ़कर देखने पर 4-5 व्यक्ति खड़े दिखे जिन्हें यहां पर क्यों घूम रहे हो कहने पर वे लोग इसे तथा इसके अन्य साथियों को अश्लील गालियां दिये तथा मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दिये। इसके बाद वे चोरी एवं लूट के लोहे को वहीं छोड़कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 04/2023 धारा 294, 323, 324, 506, 395 भादवि कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी एक आरोपी किशन पटेल को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया एवं उसके चार साथियों की अभी भी तलाश जारी है। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त गुलेल पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय कटघोरा के न्यायालय पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल वारंट प्रदान किये जिसे कटघोरा जेल में दाखिल किया गया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से) एवं नगर पुलिस अधीक्षक महादेय दर्री रॉबिन्सन गुड़िया (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी, लूट, डकैती, हत्या जैसे गंभीर अपराध के अपराधियों को गिरफ्तार कर शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी बांकीमोंगरा निरीक्षक चमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजने में उनि माधव तिवारी, आर 700 रोहित राठौर, आर. 570 बलबीर यादव, आर. 90 रामशरण यादव एवं आर. 856 रामेश्वर यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Search

Archives