Home » कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा

कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से लूटपाट हो गई। डरी-सहमी छात्रा घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मां को दी। इसके बाद  मां के साथ सीएसईबी चौकी पहुंच पुलिस को घटना से अवगत कराया। सीएसईबी पुलिस जांच में जुट गई है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि छात्रा पंप हाउस में निवास करती है और कॉलेज से अपने घर आ रही थी । इसी दौरान बाइक पर सवार युवक दिनदहाड़े बैग छीनकर भाग गए। बैग में मोबाइल, ब्लूटूथ, कॉपी पुस्तक और मोबाइल के बैककवर में  100 रुपए रखा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Search

Archives