कोरबा। जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं ने पुलिस के माथे पर बल ला दिया है। बांगो थाने में हुई एएसआई की हत्या के बाद महसूस किया गया कि जिले के थाना चौकी में पुलिस सुरक्षा के अलावा तीसरी निगाहें कमजोर है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने जिले के 16 थाना चौकियों में 360 डिग्री में घूमने वाला हाई विजिबल कैमरा लगाने का फैसला किया है। प्रत्येक थानों में यह कैमरा लगने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बांगो थाने में पदस्थ एएसआई नरेंद्र परिहार की थाना परिसर में लगे बैरक के दरवाजे को तोड़कर अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी है। सुराग तलाशने में सीसीटीवी फूटेज का सबसे बड़ा योगदान होता है। इस दौरान पुलिस की टीम जब इस अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए गई तो बैरक के आसपास किसी तरह का सीसीटीवी कैमरा नहीं है। यही वजह है कि अब तक पुलिस हत्यारों ने गिरेबान तक पहुंचने के लिए अंधेरे में हाथ-पैर मार रही है और अब तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के 16 थाना चौकियों में 360 डिग्री में घूमने वाला सीसीटीवी कैमरा जिसमें हाई रिसोल्यूशन पावर रहेगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को फरमान जारी किया है और इसके लिए जिले स्तर में सभी सीसीटीवी कैमरे की खरीदी की जाएगी और उसको पुलिस कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी भी की जाएगी। बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम जिले में जल्द ही शुरू होगा यह कैमरा लग जाने के बाद निश्चित तौर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी।
थाने में लगे कैमरे की क्वालिटी कमजोर
पूर्व में जिले के सभी थानों चौकियों में कैमरा लगाया गया था, लेकिन उनकी क्वालिटी बहुत ही कमजोर है। जिसकी वजह से घटना दुर्घटना होने से कैमरा खंगालने पर क्वालिटी नहीं मिल पाती है। वहीं कई थाना चौकी के कैमरे खराब हो चुके हैं। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अब हाई क्वालिटी का कैमरा लगाने का फैसला किया है, जिसकी निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से होगी और बीच-बीच में इन सभी कैमरा की मरम्मत भी की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो सके।