कोरबा। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा बुधवार की सुबह सामने आया है। सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में जटराज मोड़ के पास ट्रेलर और पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे से मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत जटराज मोड़ के पास ट्रेलर और सब्जी से भरी पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सब्जी से भरी पिकअप बिलासपुर से कोरबा आ रही थी। तभी जटराज मोड़ के पास ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। मृतक ड्राइवर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना के बाद सर्वमंगला चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।