Home » बस चालक की लापरवाही से ग्रामीण की गई जान, उतरते समय पहिए की चपेट में आया
कोरबा

बस चालक की लापरवाही से ग्रामीण की गई जान, उतरते समय पहिए की चपेट में आया

कोरबा। बस से नीचे उतरते समय एक ग्रामीण की मौत पहिए के नीचे आ जाने से हो गई। घटना पाली थाना के काचरमार बस स्टैंड के पास शनिवार देर शाम की है।
जनकारी के अनुसार घर से ससुराल के लिए बस में निकले एक ग्रामीण के बस स्टैंड पहुंचने पर उतरते समय पहिए के नीचे आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना घटी। कंडक्टर के बिना सूचना दिए ही चालक ने बस तेजी से आगे बढ़ा दिया, जिससे नीचे उतर रहा ग्रामीण पहिए की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना पाली थाना के काचरमार बस स्टैंड के पास शनिवार देर शाम को हुई, जहां बस में बैठकर भेलवाटिकरा निवासी रामा यादव 28 पहुंचा था। वह अपने गांव से ससुराल काचरमार के लिए निकला था। बस के स्टैंड में रुकते ही वह नीचे उतरने लगा। इस दौरान यह हादसा हो गया।

Search

Archives