Home » जमीन पर रेंग रही थी मौत, लोगों ने देखा तो उड़े होश, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा
कोरबा

जमीन पर रेंग रही थी मौत, लोगों ने देखा तो उड़े होश, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

कोरबा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में सांप निकलने की जानकारी लगातार मिल रही है। जिले रामपुर बस्ती के राजीव विहार में जमीन पर रेंग रही मौत को देखकर पास ही खेल रहे बच्चों के होश उड़ गए। उन्हें काले और पीले रंग का अहिराज नजर आया। वह बस्ती में एक घर पास टहल रहा था।बच्चों ने इसकी जानकारी प्रेस क्लब के कार्यकारणी सदस्य रमेश वर्मा को दी। रमेश वर्मा ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी सूचना दी। जितेन्द्र सारथी ने उस पर नजर रखने को कहा। थोड़ी देर बाद मौके पर जितेंद्र सारथी, टीम सदस्य देवाशीष रॉय, राजू बर्मन, सुभम, राकेश के साथ पहुंचे। टीम ने अहिराज को पकड़कर सुरक्षित डिब्बे में बंद किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
धनवार पारा में करैत ने काटारानी रोड धनवार पारा में रात के 12 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई, जब घर में ही सलीम खान के बेटे को करैत ने काट लिया। बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया है। इसकी जानकारी बस्ती के लोगों ने जितेंद्र सारथी को दी। जितेन्द्र सारथी अपनी टीम के सदस्य राकेश के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और साप को देखकर बताया कि यह दण्ड करैत हैं, जो की बिना ज़हर वाला सांप हैं। करैत की प्रजाति होने की वजह से लोग इसको मार देते हैं। साथ ही जानकारी के आभाव में लोग डरते हैं। यह सुनकर सभी ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के बाद जितेंद्र सारथी ने जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए और डॉक्टर के साथ सर्प पीड़ित को बताया कि यह जेहरीला सांप नही हैं। उन्होंने बताया कि लोग सांप को पहचान नहीं पाते। सभी ने रेस्क्यू टीम के कार्य की प्रशंसा की। दोनों सांपो को वन विभाग की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया गया।

Search

Archives