Home » मालवाहक ऑटो की ठोकर बुलेट सवार युवक घायल, मालवाहक में ही लादकर पहुंचाया अस्पताल
कोरबा

मालवाहक ऑटो की ठोकर बुलेट सवार युवक घायल, मालवाहक में ही लादकर पहुंचाया अस्पताल

कोरबा। निर्माणाधीन फोर लेन कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर शुक्रवार की शाम बलेट सवार को मालवाहक ऑटो ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद युवक को उसी मालवाहक में स्थानीय युवकों ने अस्पताल पहुंचा दिया है। युवक बांकीमोंगरा निवासी है। हादसा कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर पुल के पास हुआ है।  बताया जा रहा है कि बुलेट और मालवाहक में सीधी टक्कर हुई है। बुलेट सवार घायल हो गया है। युवक के पैर और सिर में चोट आई है। मालवाहक की ठोकर से बुलेट क्रमांक सीजी 12 बीएच 5453 क्षतिग्रस्त हो गई। घायल युवक को दुर्घटनाकारित मालवाहक ऑटो में स्थानीय युवकों ने अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ रही है। वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। कई बार तो वाहन दिखाई नहीं देते। वैशाली नगर खमरिया से बरमपुर तक फोर लेन का निर्माण हो चुका है। बीच-बीच में कई स्थानों पर टू लेने सड़क को मिट्टी डालकर जोड़ा गया है। ऐसे में वाहन चालक विपरीत दिशा में चले जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

Search

Archives