कोरबा। दादर खुर्द गांव में एक बहू पर ससुराल से करीब नौ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगा है। पीड़ित ससुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दादर खुर्द निवासी चांदराम कश्यप ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे मोहनीश कश्यप की शादी खुशबू से हुई थी। शादी के कुछ माह ससुराल में रहने के बाद खुशबू मायके चली गई और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। परिवार परामर्श केंद्र में समझौते के बाद वह ससुराल लौटी, लेकिन मायके में शादी का बहाना बनाकर गई और लौटने के बाद मौका पाकर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।
चांदराम ने बताया कि सोमवार को जब वह और उनकी पत्नी खेत में काम करने गए थे, तब खुशबू ने घर से उनकी पत्नी के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। घर लौटने पर सामान बिखरा पड़ा था और जेवर गायब थे। इसके बाद चांदराम अपने बेटे के साथ खुशबू के मायके हरदीबाजार, मूढाली गए, जहां खुशबू के पिता ने बेटी के घर में नहीं होने की बात कहकर उन्हें धमकाया। चांदराम ने मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।