Home » कल कोरबा प्रवास पर रहेंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित, रूटचार्ट जारी
कोरबा

कल कोरबा प्रवास पर रहेंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित, रूटचार्ट जारी

कोरबा। अमित शाह, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली का कोरबा प्रवास प्रस्तावित है। गृह मंत्री अमित शाह 1 मई को कटघोरा के मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। व्हीआईपी को “Z+” MHA Security with ASL CRPF cover सुरक्षा प्राप्त है। पुलिस के द्वारा रूटचार्ट जारी कर परिवर्तित मार्ग और पार्किंग स्थल की जानकारी दी गई है।

पार्किंग स्थल:-

1. पार्किग 1, 2 व 3 बिलासपुर रोड।
2. पार्किंग 4 बांगो रोड।
3. पार्किंग 5, 8, 8 कोरबा रोड।
4. पार्किग 7 व 9 बडी वाहन ।

बांगो-बिलासपुर रोड से जेंजरा रोड होकर आऐगें।

डायर्वसन प्वांईट:-

1. चकचकवा चौक।
2. जेंजरा चौक।
3. ठेल्वाडीह तिराहा ।
4. सुतर्रा तिराह ।

Search

Archives