Home » सर्वमंगला पुल के पास हादसा : युवक की मौत, नहीं हुई पहचान
कोरबा

सर्वमंगला पुल के पास हादसा : युवक की मौत, नहीं हुई पहचान

कोरबा। बीती रात एक अज्ञात युवक की सर्वमंगला पुल के पास दुर्घटना में मौत हो गई। उसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और फरार हो गया। शव जिला अस्पताल की मर्रचूरी में रखवाया गया है। मृतक का मोटर साइकिल नम्बर सीजी 12 बी एम 4250 है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

Search

Archives