कोरबा। एसईसीएल ग्राउंड में स्थित जिम के कमरे से जिम के सामान व बाक्स चोरी करने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी गई सामान को बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को प्रदीप श्रीवास 30 वर्ष मुड़ापार शांति विहार ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर की शाम 7 बजे से 8 अक्टूबर की सुबह 8 बजे के मध्य एसईसीएल ग्राउंड जिम में लगे ताला को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर वहां रखे सांउड सिस्टम, जिम का सामान डंबल छोटा व बड़ा कुल कीमत करीब 20 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान आरोपी प्रहलाद बरेठ, सागर चौहान, आरिफ खान, नितेश चौहान एवं विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी रामनगर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गई सामान को बरामद कर लिया है, वहीं सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।