Home » पेशी के लिए कटघोरा न्यायालय आए तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार, जिला बदर चीना पांडेय भी शामिल
कोरबा

पेशी के लिए कटघोरा न्यायालय आए तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार, जिला बदर चीना पांडेय भी शामिल

कोरबा/कटघोरा। न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचे 3 युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों में से 2 आरोपी को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

बता दें तीन दिन पहले यानी 28 मई को कटघोरा व्यवहार न्यायालय तीन युवक पेशी के लिए पहुंचे थे। तीनों युवक खाना खाने कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर गए हुए थे। खाना खाकर जब वे अपनी मोटर सायकल से वापस न्यायालय की ओर लौट रहे थे, तभी कटघोरा के शर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास कुछ युवक अपनी कार से पीछा करते हुए मोटर सायकल को ठोकर मार दी। इससे मोटर सायकल सवार गिर गए।

इसके बाद कार सवार पांच युवक बाहर आए, सभी चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे। गिरे तीनों युवकों के आंखों पर मिर्च पाऊडर डालकर हॉकी, डंडे तथा लोहे के रॉड से जमकर पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने जब मोहल्ले के लोग दौड़कर आए , तो सभी कार में सवार होकर भागने लगे। इसी दौरान मोहल्ले के पवन शर्मा को ठोकर मारते हुए पांचो युवक मौके से फरार हो गए। तीनों युवकों सहित पवन शर्मा को गंभीर स्थिति में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में साफ तौर पर पाया गया कि कार सवार कुछ बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है।

थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी ने मामले पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए टीम गठित की व फरार आरोपियों की पतासाजी शुरू की। आरोपियों ने मोहनपुर जंगल में अपनी टोयोटा कार जो कि बिना नम्बर के थ, उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। जब आरोपी अपनी कार लेने आए तो सायबर सेल व मुखबिर की मदद से पुलिस दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी रमाकांत वर्मा उर्फ दादू वर्मा निवासी चकरभाठा बिलासपुर व गोपाल ओझा निवासी गुड़ियारी रायपुर का रहने वाला है।

पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीन आरोपी और थे जिसमें निखिल राव निवासी नवापारा रायपुर, चंदन जैन निवासी नवापारा रायपुर तथा चीना पांडेय निवासी कोरबा अभी फरार है।

ज्ञात हो कि फ़रार आरोपी चीना पांडेय के विरुद्ध पूर्व में कई अपराध पंजीबद्ध हैं और उसे ज़िला कोरबा से ज़िला बदर किया जा चुका है। कोरबा पुलिस अलग से टीम गठित कर फ़रार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।

Search

Archives