Home » Apple का WWDC 2023 इवेंट 5 जून से होगा शुरू, iOS 17 के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
Apple WWDC 2023
नॉलेज एंड ट्रेंड

Apple का WWDC 2023 इवेंट 5 जून से होगा शुरू, iOS 17 के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

Apple WWDC 2023: इस मेगा इवेंट को 5 से 9 जुन 2023 को ऑनलाइन फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी इस इवेंट में मिक्स्ड रियलिटी वाले हेडसेट से पर्दा हटाया जा सकता है। कंपनी द्वारा आठ साल पहले स्मार्टवॉच की शुरुआत के बाद यह पहला प्रमुख नया प्रोडक्ट है

Apple WWDC 2023

टेक जगह की सबसे बड़ी सामने आई है। Apple ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC 2023) का ऐलान का दिया है। यह इवेंट 5 जून से 9 जून तक चलेगा। यह एक सालाना इवेंट हैं। इस बार WWDC 2023 का आयोजन ऑनग्राउंड (फिजिकल) हो रहा है। इवेंट का आयोजन Apple पार्क में होगा। Apple के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स रिलेशन के वाइस प्रेसिडेंट Susan Prescott ने बताया कि इस साल की कांफ्रेंस पहले से बड़ी और ज्यादा शानदार होगी। WWDC 2023 में नए ऑपरेटिंग सिस्टम और कुछ हार्डवेयर की भी लॉन्चिंग हो सकती है। WWDC 2023 को कंपनी की साइट पर लाइव देखा जा सकता है

इवेंट में क्या होगा खास

इस इवेंट में iOS, macOS, iPadOS, watchOS और tvOS को पेश किया जा सकता है. साथ ही Apple के सबसे खास iOS 17 को पेश किया जा सकता है. इस साल नए इंप्रूवमेंट और फीचर्स दिए जाएंगे. इस साल का WWDC इवेंट काफी खास होगा. इस बार ऑग्मेंटेड या फिर वर्चुअल रिएलिटी हेटसेट को पेश किया जा सकता है. इसे लेकर पिछले काफी सालों से लीक रिपोर्ट आ चुकी हैं. कंपनी का वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट इस साल स्टार परफॉर्मर साबित हो सकता है.

इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कंपनी नया मैक हार्डवेयर पेश किया जा सकता है. ऐपल की तरफ से सिलिकन मैक प्रो को शोकेस कर सकता है. ऐपल के इस साल के इवेंट में 15 इंच MacBook Air को पेश किया जा सकता है. बता दें कि पिछले साल कंपनी ने 13 इंच MacBook Air को लॉन्च किया था.

हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 15 सीरीज सिर्फ ई-सिम के साथ ही आने वाली है. कई लीक रिपोर्ट में इसका दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को केवल ई-सिम के साथ पेश किया जाएगा. ऐसे में एक ही स्लॉट फिजिकल सिम का नहीं मिलेगा. iPhone 14 series को अमेरिकी बाजार में केवल ई-सिम के साथ पेश किया गया है, लेकिन भारतीय बाजार में आईफोन 14 सीरीज ई-सिम और फिजिकल सिम दोनों स्लॉट के साथ मौजूद है. फ्रांस की वेबसाइट iGeneration की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को अमेरिका समेत कई देशों में केवल ई-सिम के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Search

Archives