झारखंड। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) नेता को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना झारखंड के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के डुमा गांव की है।
पुलिस के अनुसार आरएसएस नेता शंकर प्रसाद 55 वर्ष का शव बुधवार की सुबह उनके घर से करीब 500 मीटर दूर डुमा कब्रिस्तान में मिला। थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शंकर प्रसाद आरएसएस धनबाद के संपर्क प्रमुख थे। परिजनों का कहना है कि शंकर प्रसाद मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे घर से निकले थे और बुधवार को उसका शव कब्रिस्तान के पास बरामद हुआ। उन्होंने पुलिस बयान में यह भी बताया कि उनका गांव में ही किसी के साथ जमीन विवाद भी चल रहा था जिसके लिए उन्होंने मामला भी दर्ज करवाया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
आरएसएस जिला सह सेवा प्रमुख रामप्रताप कुंभकार ने हत्या को षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उनका कहना है कि पूर्वी टुंडी ब्लाॅक माओवादियों का इलाका है। ग्राम रक्षा दल के सदस्य शंकर प्रसाद इलाके में अवैध रेत खनन के खिलाफ भी आवाज उठाते थे।