Home » मदरसा की आलमारी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

मदरसा की आलमारी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मदरसा की आलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 हजार रूपए व अन्य जगह से चोरी के दो लोहे को जब्त किया है।
टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मोहम्मद सलीम ने मदरसा की आलमारी का लॉक तोड़कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 27-28 अप्रैल की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सलीम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा मदरसा की दान पेटी से रूपयों की चोरी कर ली गई है। दान पेटी में करीब 15 से 20 हजार रूपए होने की बात पुलिस को बताई।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू की। दो युवकों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में दोनों आरोपी आकाश केंवट व देवव्रत विश्वकर्मा ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों चोरों के कब्जे से 5 हजार रूपए और अन्य जगह से चोरी के दो लोहे हो जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत कार्यवाही की है।

Search

Archives