जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर के हाउसिंग बोर्ड से चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। राजस्व निरीक्षक के घर चोरों ने धावा बोला है और एक लाख नगद, सोने-चांदी के जेवरात सहित दो लाख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार जागृति मिरे नगर पालिका चाम्पा में राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। जब वह कोरबा जिले के बालको, ससुराल गई थी और घर सूना था।
इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़ा और घर के भीतर आलमारी में रखे एक लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात सहित दो लाख का माल चोरों ने पार कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है।