Home » फर्जी महिला समूह बनाकर जबरन वसूली, घर में गांजा फेंककर फंसाने की देती हैं धमकी, थाना पहुंचा मामला
जांजगीर-चांपा

फर्जी महिला समूह बनाकर जबरन वसूली, घर में गांजा फेंककर फंसाने की देती हैं धमकी, थाना पहुंचा मामला

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण में कुछ महिलाओं द्वारा फर्जी महिला समूह बनाकर वार्ड के ही महिलाओं से जबरन पैसा वसूली का मामला सामने आया है। कुछ महिलाओं द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। मामले में पुलिस जांच करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार थाना में शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं का कहना है कि वार्ड नंबर 14 की नीरा यादव, द्रोपदी यादव, संतोषी कैवर्त और गीता आदित्य फर्जी महिला समूह बनाकर पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसा नहीं देने पर उनके द्वारा गाली-गलौज किया जाता है, झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है।

महिलाओं का आरोप है कि समिति के सदस्य शराब के नशे में होते हैं और घर में शराब, गांजा फेंककर फंसाने की बात करते हैं। इससे परेशान होकर कुछ महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने जांच की बात कही है।

Search

Archives