जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज आकांक्षा आवासीय विद्यालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश सोनी, विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय अग्रवाल, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण प्रियंका अग्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय एस पी वैद्य, गुड्डू लाल जगत मंचस्थ रहे।
मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश सोनी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाई।