जांजगीर-चांपा- दो दिनों से लापता मानसिक रूप से कमजोर किशोर की लाश आज तालाब में मिली। उसके लापता होने से परिजन काफी चिंतित थे, जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी तभी तालाब में नहा रहे ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि किसी किशोर का शव तालाब में तैर रहा है । जानकारी मिलने पर पुलिस आगे कार्यवाही कर रही है।
मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर-01 का रहने वाला उपकार धीवर(15) मानसिक रूप से कमजोर था। इसलिए वह घर पर ही रहता था। उपकार धीवर के पिता रामू धीवर ने बताया की 12 मार्च की सुबह करीब 8 बजे घर के पास में ही खेल रहा थ जिसके बाद अचानक से वह लापता हो गया। उन्होंने बताया कि आस-पास काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद हमने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी तभी तालाब में नहा रहे ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि उपकार का शव लिगवापरा के लिंगेश्वर महादेव तालाब में तैर रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस आगे कार्यवाही कर रही है।
