Home » सौ करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट
दुनिया

सौ करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट

इंटरनेशनल: दुनिया में सबसे महंगी बिकी नंबर प्लेट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई ।दुबई में मोस्ट नोबल नंबर की नीलामी की गई, जिसमें कई नंबरों को लाखों करोड़ों के दाम में बेचा गया है। पी7 नंबर प्लेट इस ​नीलामी में सबसे महंगे दाम में बिका है। इसकी कीमत इतनी है कि मुंबई के पॉश इलाके में किसी अरबों की कीमत का फ्लैट तक खरीदा जा सकता है।

लेकिन अब जो खबर आई है वो चौंकाने वाली है. दुबई में एक नीलामी के दौरान गाड़ी का नंबर इतना महंगा बिका कि ये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. दुबई में मोस्ट नोबल नंबर की नीलामी की गई. इस दौरान कई नंबरों को ऊंची कीमत पर नीलाम किया गया. लेकिन P7 नंबर पर बोली कुछ तेजी से बढ़ती गई. ये नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम पर जाकार रुकी. यानि कि 122.6 करोड़ रुपये.

P7 कैसे पड़ा नाम
ये बोली पैनल 7 के व्यक्ति ने लगाई थी जिसके बाद इस नंबर को P7 का नाम दिया गया. ये किसी भी नीलामी में बिका सबसे महंगा नंबर साबित हुआ जिसके बाद इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया. हालांकि नंबर किसने खरीदा है इस बात को गुप्त रखा गया है क्योंकि खरीदार ने यही शर्त भी रखी थी.

सबसे महंगा नंबर
P7 किसी भी नीलामी के दौरान खरीदा गया सबसे महंगा नंबर है. लेकिन पी7 से भी महंगा नंबर F1 है जो करीब 137 करोड़ रुपये में बिक चुका है. लेकिन ये किसी नीलामी में नहीं बेचा गया था बल्कि एक एग्जीबीशन नंबर के तौर पर खरीदा गया था. इसलिए पी 7 किसी सार्वजनिक नीलामी में बेचा गया सबसे महंगा नंबर साबित हुआ है.

कितने जुटे रुपये
जानकारी के अनुसार इस नीलामी से 2.7 करोड़ डॉलर जुटाए गए जो अब रमजान के दौरान लोगों को खाना खिलाने के लिए दान किए जाएंगे. ये पैसा वन बिलियन मील्स नामक एक अभियान के लिए जमा किया गया. इस संस्‍था की स्‍थापना वैश्विक भुखमरी को मिटाने के लिए की गई है. दुबई के उपराष्ट्रपति और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने रमजान के दौरान इस प्रस्ताव को रखा था.

Search

Archives