Home » ऑस्कर अवार्ड्स 2023 : नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का मिला अवार्ड
दुनिया मनोरंजन

ऑस्कर अवार्ड्स 2023 : नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का मिला अवार्ड


लॉस एजेंलिस।
ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर अवार्ड्स 2023 लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। आस्कर अवार्ड में भारत ने अपना परचम लहराया है। भारत के लिए इस वर्ष दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला। वहीं भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता।
नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ऑस्कर अवार्ड लिया। जैसे ही नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर देने की घोषणा हुई। हॉलीवुड पॉप क्वीन लेडी गागा भी खुशी से झूम उठी। वहीं द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी ऑस्कर जीतने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। ट्रॉफी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर गुनीत ने लिखा, आज ऐतिहासिक रात है। ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। शुक्रिया मॉम-डैड, गुरूजी शुक्राना। दीपका पादुकोण इस अवार्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुईं।
0 ऑस्कर अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट
– बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग : नाटू नाटू (आरआरआर एम.एम. कीरावनी, चंद्रबोस)
– बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्रीः द एलिफेंट व्हिस्परर्स
– बेस्ट फिल्मर : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
– बेस्ट डायरेक्टिंग : डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
– बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन : ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
– बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
– बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
– बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल : द व्हेल
– बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म : ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
– बेस्ट फिल्म एडिटिंग : पॉल रॉजर्स ( एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
– बेस्ट साउंड : टॉप गन मैवरिक
– बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार : द वे ऑफ वॉटर

Search

Archives