Home » स्कूल पर सेना की बमबारी, दो शिक्षकों व 20 छात्रों की मौत, कई घायल
दुनिया

स्कूल पर सेना की बमबारी, दो शिक्षकों व 20 छात्रों की मौत, कई घायल

बैंकॉक।  सोमवार की सुबह म्यांमार की सेना ने  देश के मध्य सगाइंग क्षेत्र में एक गांव पर हवाई हमला किया। इसमें एक स्कूल को निशाना बनाया गया। हमले में करीब 20 छात्र और दो शिक्षक मारे गए, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। एक प्रतिद्वंद्वी समूह, एक राहतकर्मी और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि हमला आज सुबह टाउनशिप (जिसे देपायिन भी कहते हैं) के ओहे ट्विन गांव में उस समय हुआ, जब स्कूल में कक्षा एक से लेकर हाई स्कूल तक के छात्र पढ़ाई कर रहे थे। सैन्य सरकार और सरकारी मीडिया ने हवाई हमले पर  कोई जानकारी नहीं दी है।

फरवरी 2021 में आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार से सत्ता छीनने के बाद सेना ने देशभर में जनता की बढ़ती विद्रोही गतिविधियों को दबाने के लिए हवाई हमलों को तेज कर दिया है। गैर-सरकारी संगठनों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, तबसे अब तक 6,600 से ज्यादा आम लोग मारे जा चुके हैं।

प्रतिद्वंद्वी व्हाइट देपायिन पीपुल्स डिफेंस फोर्स के एक सदस्य के अनुसार सुबह 9 बजे के बाद एक लड़ाकू विमान ने स्कूल पर सीधा बम गिराया। यह स्कूल लोकतंत्र समर्थक विद्रोहियों की ओर संचालित किया जा रहा था। चश्मदीद ने बताया कि करीब 50 अन्य लोग घायल हुए और पास के तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हुए। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में हाल के दिनों में कोई लड़ाई नहीं हुई थी। सगाइंग क्षेत्र सशस्त्र विद्रोह का गढ़ माना जाता है।

विपक्षी राष्ट्रीय एकता सरकार (एनयूजी) के प्रवक्ता ने फोन लट ने एसोसिएटेट प्रेस को बताया कि उन्हें भी उतने ही मौतों और घायलों की सूचना मिली है और आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने म्यांमार की सेना पर जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मठों, शरणार्थी शिविरों, स्कूलों और अस्पतालों पर इस बहाने बम गिराए जाते हैं कि वहां विद्रोही छिपे हैं, जबकि ऐसा नहीं  है। सेना का मकसद जनता के विरोध को दबाना है।

म्यांमार के स्वतंत्र मीडिया की खबरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या 17 से लेकर 22 तक है। विस्थापितों की मदद कर रहे एक स्वयंसेवक ने कहा कि 12 छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 30 से 50 लोग घायल हैं।

Search

Archives