Home » इजरायल-हमास के बीच समझौता : 15 माह बाद गाजा में युद्ध होगा समाप्त, जल्द रिहा होंगे बंधक
दुनिया

इजरायल-हमास के बीच समझौता : 15 माह बाद गाजा में युद्ध होगा समाप्त, जल्द रिहा होंगे बंधक

दोहा। इजरायल और हमास के बीच पिछले लगभग 15 महीनों से गाजा में जारी युद्ध समाप्त करने के लिए चरणबद्ध समझौता हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एवं निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते की पुष्टि की है। ट्रंप ने कहा कि इस समझौते का उपयोग वह अब्राहम समझौते को विस्तार देने के लिए करेंगे। अब्राहम समझौता ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान किया गया था।

अमेरिका समर्थित इस समझौते के कारण कई अरब देशों के साथ इजरायल के संबंध सामान्य हुए थे। इस बीच कतर के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह समझौता 19 जनवरी से लागू होगा। समझौते के विवरण की अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती चरण में छह हफ्ते का प्रारंभिक युद्धविराम होगा, जिसमें गाजा पट्टी से इजरायली सेना की धीरे-धीरे वापसी, हमास के कब्जे से इजरायली बंधकों की रिहाई और इजरायल की कैद से फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है।

इस चरण में 33 इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा, जिनमें सभी महिलाएं, बच्चे और 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष हैं। दूसरे चरण को लागू करने के लिए पहले चरण के 16वें दिन वार्ता शुरू होगी और इसमें सैनिकों समेत सभी बाकी बंधकों की रिहाई, स्थायी युद्ध विराम और गाजा से इजरायली सेना की पूर्ण वापसी शामिल होने की संभावना है। तीसरे चरण में सभी बाकी शवों को लौटाने और मिस्त्र, कतर व संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में गाजा का पुनर्निर्माण शुरू करने की बात हो सकती है। यह समझौता महीनों तक मिस्त्र एवं कतर की मध्यस्थता और अमेरिका के समर्थन के कारण संभव हो सका है, जो निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से महज चार दिन पहले हुआ है। ट्रंप ने कहा कि वह इस बात से रोमांचित हैं कि अमेरिकी और इजरायली बंधक घर लौट आएंगे।

Search

Archives