हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हुए जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में सफलता के स्वाद चख लिए। सफल डेब्यू के बाद वो सालों तक आज भी बॉलीवुड में टिके हुए हैं और काम कर रहे हैं। इन्हीं सूची में एक नाम अभिनेता आमिर खान का भी है। आमिर खान का डेब्यू सफल रहा और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म देने का रिकॉर्ड भी आमिर के नाम दर्ज है। हालांकि कभी आमिर खान रिक्शा और टैक्सी के पीछे पोस्टर चिपकाते थे। डेब्यू से पहले उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था।
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। 60 साल के हो चुके आमिर शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते थे। इसलिए वह अपने चाचा और मशहूर निर्देशक नासिर हुसैन को उनकी फिल्मों की शूटिंग के दौरान असिस्ट करते थे। इसके बाद जल्द ही आमिर के अभिनय करियर की शुरुआत भी हो गई थी।
रिक्शा के पीछे चिपकाते थे डेब्यू फिल्म के पोस्टर- आमिर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का प्रमोशन बेहद अनोखे ढंग से किया था। वह अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म के पोस्टर मुंबई की सड़कों पर उतरकर टैक्सी और रिक्शा के पीछे अपने हाथों से चिपकाते थे। 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला ने काम किया था। दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई और आमिर की डेब्यू फिल्म टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर निकली।
आमिर ने डेब्यू के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने 37 साल के एक्टिंग करियर में ‘गजनी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘इश्क’, ‘पीके’, ‘धूम 3’ सहित कई बेहतरीन फिल्में दीं. साल 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दंगल’ बॉलीवुड के साथ ही भारत की भी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। इसने दुनियाभर में 2070 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था।
‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे आमिर- आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। ये पिक्चर 20 जून को रिलीज होने जा रही है। इसके बाद अभिनेता दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे। जिसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी करने वाले हैं।