Home » एक साथ 55 भेड़ों की मौत के मामले में नहीं आई जांच रिपोर्ट
दुर्ग-भिलाई

एक साथ 55 भेड़ों की मौत के मामले में नहीं आई जांच रिपोर्ट

दुर्ग। तीन दिन पहले एक साथ हुए 55 भेड़ों की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। डॉक्टर भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है कि सेंपल रायपुर भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
बता दें कि दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के ठेंगाभाठ गांव में रहने वाला रतन धनकर अपने घर में 130 भेड़ों को पाल रखा था। तीन दिन पहले एक साथ 55 भेड़ों की मौत हो गई थी। मामले की जांच करने पशु चिकित्सकों की टीम भी पहुंची थी। उन्होंने पाया कि कुछ पशुओं के गले में चोट के निशान थे। इसके बाद मामले की सूचना धमधा थाने में दी गई। दुर्ग से भी पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची और उनके द्वारा भेड़ों का सैंपल लिया गया व कुछ का पोस्टमार्टम भी किया गया। दुर्ग की असिस्टेंट वेटनरी डायरेक्टर डॉ अर्चना का कहना है कि उन्होंने सैंपल को रायपुर भेजा है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Search

Archives