Home » कब, कहां, कैसे वार… पीएम मोदी ने सेना को दे दिया फ्री हैंड, सिग्नल क्लियर है
दिल्ली-एनसीआर

कब, कहां, कैसे वार… पीएम मोदी ने सेना को दे दिया फ्री हैंड, सिग्नल क्लियर है

पहलगाम में गई एक-एक जान का हिसाब अब भारतीय सेना दुश्मन से लेगी। आतंकवाद पर कब और कैसे लगाम कसनी है, ये अब सेना खुद तय करेगी। सेना के पास ये सब फैसले लेने की खुली छूट दी गई है।

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश बहुत ही गुस्से में है। भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार एक्शन मोड में हैं। पानी रोकने से लेकर अन्य कार्रवाई तक, सबकुछ किया जा रहा है। आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सेना को फ्री हैंड दे दिया है। सेना के पास अब आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए खूली छूट है। पाकिस्तान को कैसे जवाब देना है, लक्ष्य क्या होगा, मोड और समय क्या होगा और कब कौन सा फैसला लेना है, ये सेना खुद तय करेगी। सरकार की तरफ से उनके पास अब खुली छूट है। अपने आवास पर हुई बैठक में पीएम मोदी ने सेना की पेशेवर क्षमताओं पर पूर्ण विश्वास और भरोसा जताया।

दुश्मन को पहलगाम में गई एक-एक जान का हिसाब देना होगा। बैसरन में पर्यटकों पर गोलियां बरसाते समय आतंकियों के आकाओं ने ये सोचा नहीं होगा कि उनको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना होगा। भारतीय सेना ने अपने तरीके से जवाब देना शुरू किया तो उनका क्या ही हाल होगा.।

सेना प्रमुखों संग बैठक के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा?

आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है.भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास. हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हो, और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल फैसले लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

सेना को फ्री हैंड, दुश्मन को मिलेगा सबक

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। इस दौरान दुश्मन को सबक सिखाने को लेकर हर एक पहलू पर रणनीति बनाई गई। बैठक में पीएम मोदी ने सेना को फ्री हैंड देने पर अपनी सहमति जताई। बैठक के बाद, पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। भागवत ने पिछले हफ्ते कहा था कि धर्म के लिए भारत को दुश्मन को दंडित करना चाहिए।

सुरक्षा पर आज कैबिनेट समिति की बैठक

भारत के तेवर से साफ है कि दुश्मन को वह छोड़ने वाला नहीं है। पहलगाम में हुई एक-एक मौत का हिसाब लिया जाएगा। बैठकों का दौर लगातार जारी है। बुधवार को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक होनी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये दूसरी बैठक है, वहीं मंगलवार को युग्म सम्मेलन में पीएम मोदी ने एक बार फिर इस ओर इशारा किया कि पाकिस्तान को उसकी करतूत का जल्द करारा जवाब मिलेगा।

Search

Archives