Home » मिट्टी की दीवार ढहने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत
दिल्ली-एनसीआर

मिट्टी की दीवार ढहने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत

नई दिल्ली। शनिवार को मिट्टी की दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले की बिष्णुपुर की है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।

बांकुरा जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई है जिसके चलते तीन से सात साल की उम्र के बच्चे मिट्टी की दीवार के मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Search

Archives