Home » प्रॉपर्टी डीलर की कार से बदमाश ने पार किये 5 लाख रूपये
दिल्ली-एनसीआर

प्रॉपर्टी डीलर की कार से बदमाश ने पार किये 5 लाख रूपये

दिल्ली/एनसीआर. ज्वालापुर स्थित सहकारी बैंक से रकम निकाल कर तहसील में रजिस्ट्री के कार्य के लिए जा रहे अंबुवाला पथरी निवासी धर्मेंद्र चौधरी के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।

देवभूमि हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। यहां प्रॉपर्टी डीलर एवं भाजपा नेता की कार से बदमाश नोटों से भरा बैग उठाकर फरार हो गए। बैग में करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताए जा रहे हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक आरोपी बैग ले जाते हुए कैमरे में कैद हुआ है।

उधर, पुलिस ने घटना की जांच के लिए शहरभर में चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि बदमाशों का कोई सुराग अब तक नहीं लग पाया है।

Search

Archives