Home » खूंटाघाट में बिना पर्ची बाइक लेकर जाने से रोका तो स्टैंड कर्मचारी को मारा चाकू, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़

खूंटाघाट में बिना पर्ची बाइक लेकर जाने से रोका तो स्टैंड कर्मचारी को मारा चाकू, हालत गंभीर

रतनपुर। खूंटाघाट डेम में बाइक स्टैंड के कर्मचारी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को दो युवक खूंटाघाट पहुंचे थे। स्टैंड के अंदर रखी बाइक को लेकर जाने की बात पर विवाद उत्पन्न हो गया। ग्राम कर्रा निवासी स्टैंड के कर्मचारी धीरज कश्यप से दोनों युवक विवाद करने लगे। दोनों बाइक लेकर जाने की बात कह रहे थे, लेकिन बाइक की पर्ची उनके पास नहीं थी। स्टैंड कर्मचारी धीरज ने पर्ची देने के बाद ही बाइक लेकर जाने की बात कही। इस पर गुस्से में युवकों ने धीरज पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आवाज सुनकर कैंटीन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब तक युवक मौके से भाग निकले। घायल धीरज को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स हास्पिटल रेफर कर दिया गया। रतनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives