Home » निकाय चुनाव में अब ईवीएम से होगा मतदान, आरक्षण रोस्टर का भी राजपत्र में हुआ प्रकाशन
छत्तीसगढ़

निकाय चुनाव में अब ईवीएम से होगा मतदान, आरक्षण रोस्टर का भी राजपत्र में हुआ प्रकाशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब कभी भी प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। राज्य सरकार ने नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नागर पंचायतों में अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर राजपत्र में प्रकाशन किया है।

ईवीएम से होंगे नगरीय निकाय चुनाव चुनाव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने नियमों में संशोधन कर बैलेट पेपर से नगरीय निकाय चुनाव कराया था, जिसके बाद अब साय सरकार ने इस नियम में संशोधन करते हुए इस बार ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लिया है, जिसका भी राजपत्र में प्रकाशन किया गया है।

ईवीएम मशीन से चुनाव को लेकर आदेशः-

Search

Archives