Home » बोर का स्विच ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत
छत्तीसगढ़

बोर का स्विच ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत

राजनांदगांव।  फार्म हाउस के बोर में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामसरार की है। हादसा तब हुआ जब कर्मचारी रोज की तरह बोर चालू करने गया हुआ था। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मृतक के शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसका शव लगभग 30 फीट दूर जा गिरा। गांव के लोग धमाके की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जामसरार स्थित फार्म हाउस डोंगरगांव निवासी संतोष वैष्णव का है। इस फार्म हाउस में ग्राम मनेरी निवासी नरेश कुमार ओड़ी लगभग डेढ़ साल से कार्य कर रहा था, जो रोजाना सुबह 7 बजे फार्म हाउस में बोर चालू करने जाता था। घटना के समय भी वह इसी बोर को चालू करने गया हुआ था। जैसे ही उसने कंट्रोल पैनल का बटन दबाया तो पैनल में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद अब फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कंट्रोल पैनल में ब्लास्ट की वजह क्या रही इसका पता  लगा रही है।

Search

Archives