Home » कोर्ट से विचाराधीन कैदी फरार, दो आरक्षक किए गए निलंबित
छत्तीसगढ़ रायपुर

कोर्ट से विचाराधीन कैदी फरार, दो आरक्षक किए गए निलंबित

रायपुर। जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रदीप आदिनाथ फालके कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान फरार हो गया। कल शाम को रायपुर कोर्ट में लॉकअप से कोर्ट रूम जाने के दौरान दो आरक्षकों को चकमा देकर नौ दो ग्यारह हो गया। फरार आरोपी अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी था।

राजस्व महानिदेशालय ( डीआरआई ) ने 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने इस मामले में 2 आरक्षकों को निलंबित किया है। आरोपी की फरारी या मामला सिविल लाइन थाना में दर्ज कर लिया है।

Search

Archives