कबीरधाम। पंडरिया थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।
पंडरिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। इस मामले में धारा 137(2) बीएनएस दर्ज किया गया व जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत बालिका मुंगेली जिले के ग्राम भटगांव व रामगढ़ क्षेत्र में देखी गई है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। पीड़िता को ग्राम भटगांव में एक मकान से सुरक्षित बरामद किया गया। मौके से आरोपी चंद्रप्रकाश ओगर को हिरासत में लिया गया। महिला अधिकारी द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने बताया कि आरोपी सूरज ओगर उसे ग्राम रामगढ़ से बहला-फुसलाकर ग्राम भटगांव लेकर आया था और वहां एक मकान में रखा गया।
इस दौरान पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता के बयान व साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 87, 64(2)(m), 142 बीएनएस, 6, 17 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूरज ओगर (उम्र 19 वर्ष) व चंद्रप्रकाश ओगर (उम्र 21 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम भटगांव थाना व जिला मुंगेली (छग) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।