जांजगीर-चांपा। पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को घेराबंदी कर बरपाली चौक से गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार करण सहिस ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 31 अगस्त 22 को तुलसी भवन चांपा में कलेश्वर देवांगन द्वारा दिये गये पार्टी में अपने अन्य साथियों के साथ गया था। रात्रि करीबन 1 बजे किरण सारथी एवं मनीष सारथी तुलसी भवन आये तथा जबरदस्ती नाचने लगे। जब उन्हें नाचने से मना किया गया तो किरण सारथी अपने अन्य साथी बाटा यादव, गुदा, मोन्टू महराज, उमाशंकर, मनीष उर्फ छोटू, समीर तथा नवाब राठौर एवं अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया। ब्रेजा कार से आने के बाद वे सभी एक राय होकर कलेश्वर देवांगन, भीषम व करण चौहान को मारपीट करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए कलेश्वर देवांगन तुलसी भवन की छत पर चढ़ गया। वे लोग भी उसे ढूढ़ते हुए छत पर पहुंच गए और कलेश्वर से मारपीट करते हुए हत्या की नीयत से उसे उठाकर नीचे जमीन पर फेंक दिया। इससे कलेश्वर के सिर में गंभीर चोट लगी। कलेश्वर को ईलाज के लिए एनकेएच अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। बिलासपुर ले जाते समय कलेश्वर की मौत हो गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपीगण सतीश उर्फ बाटा यादव, गुदा उर्फ विजय बरेठ, बाबा उर्फ उमांशकर यादव, मोन्टू उर्फ मयंक वैष्णव, आशीष राठौर, समीर राठौर, करण सारथी, मनीष सारथी, छोटू उर्फ मनीष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण का आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ नवाब राठौर घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध धारा 173 (8) जाफौ के तहंत विवेचना की जा रही थी।
इधर मुखबिर से फरार आरोपी के चांपा आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को बरपाली चौक के पास से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उपरोक्त अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपने ब्रेजा कार में जाकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी धर्मेन्द्र राठौर उर्फ नवाब निवासी बम्हनीडीह रोड सारागांव थाना सारागांव को दो मार्च को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
