कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत पिछले तीन दिन के भीतर दो बोलेरो गाड़ी की चोरी हुई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाले एक ही गिरोह के सदस्य हैं। शिकायत के बाद से पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार चन्द्रशेखर श्रीवास 35 वर्ष ग्राम लखनपुर (ललमटिया) थाना कटघोरा निवासी जेंजरा डीएवी स्कूल एवं ढेलवाडीह बीकन स्कूल के बच्चों को लाने व ले जाने का काम करता है। वह अपनी बोलरो क्र. सीजी-12 आर-3154 में बच्चों को घर छोडकर 14 सितंबर की शाम 3 बजे घर के सामने खड़ी कर लॉक किया था। रात तकरीबन 10 बजे खाना खाकर दरवाजा बंद कर सो गया। 15 सितंबर को तड़के 4.30 बजे लघुशंका करने उठा तो घर के बाहर 4 लाख रुपये कीमती बोलरो नहीं था। आसपास पता-तलाश करने के बाद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चल सका।
इससे पहले कन्हैया लाल यादव 45 वर्ष साकिन लखनपुर (खुटरापारा) की स्वयं के उपयोग के लिए रिखी कुमार यादव के नाम पर खरीदी गई बोलेरो सीजी-12 एजे 0453 को 11-12 सितंबर के मध्य रात्रि 9 से सुबह 6 बजे के बीच कोई घर के बगल से चोरी कर लिया। दोनों मामलों में धारा 379 के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
