Home » तेज रफ्तार बस ने पिकअप को मारी ठोकर, छह घायल
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बस ने पिकअप को मारी ठोकर, छह घायल

धमतरी। तेज रफ्तार बस ने पिकअप की ठोकर मार दी। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। घटना धमतरी जिले के ग्राम बिरेझर की है। सभी घयलों को इलाज के लिए कुरूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित बस को कब्जे में लिया है।
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के ठेका कर्मी पिकअप वाहन में सवार होकर विद्युत पोल लगाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान धमतरी से रायपुर की ओर जा रही यात्री बस ने पिकअप को ठोकर माद दी। सूचना पर बिरेझर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Search

Archives