Home » सेवानिवृत्त निरीक्षक व उपनिरीक्षक किए गए सम्मानित, दी गई विदाई
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

सेवानिवृत्त निरीक्षक व उपनिरीक्षक किए गए सम्मानित, दी गई विदाई

जांजगीर-चाम्पा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक गणेश सिंह राजपूत तथा सहायक उपनिरीक्षक होली राम भार्गव को सम्मानित किया गया। गणेश सिंह थाना बम्हनीडीह में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे, जिसका पुलिस विभाग में सेवा अवधि पूर्ण हो जाने से तथा सउनि होली राम भार्गव जो थाना जांजगीर में पदस्थ थे, सेवानिवृत्त होने पर एसपी कार्यालय जांजगीर में शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस दौरान यदुमणि सिदार एसडीओपी चाम्पा, प्रदीप कुमार सोरी एसडीओपी जांजगीर, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, स्टेनो राजेन्द्र श्रीवास्तव, रीडर-1 राजेंद्र सिंह क्षत्रिय एवं कार्यलयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।

Search

Archives