रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में 1 रुपए पेट्रोल सस्ता करने की घोषणा की है। साय सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल के दामों में कटौती का ऐलान किया है। प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल 1 रुपये सस्ता हो जाएगा।
फिलहाल की बात करें तो प्रदेश के तमाम शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपए के पार चल रही है। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल 100.45 रूपए का बिक रहा है, तो राजनांदगांव में ये 100.85 रूपए प्रति लीटर है। सरकार द्वारा बजट में किए गए ऐलान के बाद अब ये 1 रूपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और कई शहरों में इसकी कीमत 100 रूपए से नीचे आ जाएगी।