Home » प्रधानपाठक के सुने मकान में चोरी… नगदी एक लाख सहित सोने चांदी के जेवर पार, सीसीटीवी में कैद
छत्तीसगढ़

प्रधानपाठक के सुने मकान में चोरी… नगदी एक लाख सहित सोने चांदी के जेवर पार, सीसीटीवी में कैद

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर के पास रघु विहार निवासी प्रार्थी खमलाल वर्मा शासकीय प्राथमिक शाला टिकैत में प्रधान पाठक है, जो बीते 12 जनवरी को अपने घर में ताला लगाकर अपने ससुराल चले गए थे, जब वह 15 जनवरी को वापस अपने घर पहुंचे तो देखा मेन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर सभी कमरे और आलमारी के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था।

जब उन्होंने चोरी गए सामानों की जांच की तो पता चला एक लाख नगद, दो तोला वजनी सोने की चैन, दो जोड़ी पायल, चांदी के अन्य सामान गायब थे। जिसके बाद उन्हांने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि 3 नकाबपोश 15 जनवरी की रात 1.58 बजे घर में घुसे थे और सामान चोरी कर 2.59 बजे घर से निकल भागे। हुलिये से तीनों 2 से 30 वर्ष के लग रहे थे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives