बालोद। खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, वहीं घटना में पिता भी घायल हुआ है। घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना लिम्हामटोला की है।
जानकारी के मुताबिक खिलेश्वर मानकर अपने मौसा के ट्रैक्टर को अपने गांव लिम्हाटोला में रखता था। खिलेश्वर अपने बेटे को लेकर मौसा की खेत की जुताई करने ग्राम कच्चे गया हुआ था। इस दौरान ट्रैक्टर पलट गया और मासूम के साथ ही पिता ट्रैक्टर के नीचे दब गए। आसपास उपस्थित लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पिता का ईलाज जारी है।
