गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पहला मामला बरटोला इलाके का है जहां पर रहने वाले सुखसेन गोंड और उसकी पत्नी श्याम बाई गोंड एक साथ रहते थे और सुखसेन का अपनी पत्नी से हर हमेशा शराब पीने को लेकर विवाद होता था। सुखसेन की पत्नी शराब पीने से बाज ही नहीं आ रही थी। कल भी सुखसेन की पत्नी शराब पी रही थी। पति ने पत्नी को शराब पीने से मना किया पर पत्नी नहीं मानी, जिसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। आखिरकार नाराज पति ने पत्नी श्याम बाई पर डंडे से सिर पर हमला कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई।
हालांकि जब पत्नी को अचेत अवस्था मे देखा तो पति ने अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति सुखसेन सिंह गोंड को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरा मामला भी मरवाही थाना क्षेत्र कटरा के ललमटिया इलाके का है, जहां रहने वाले पप्पू चौधरी अपनी पत्नी के साथ जंगल मे महुआ बीनने गया हुआ था। महुआ बीनने के दौरान पप्पू चौधरी की पत्नी और गांव का ही रहने वाला रामप्रसाद गोंड जंगल मे खड़े होकर बातचीत करने लगे। दोनो के बातचीत करने के दौरान अचानक पप्पू चौधरी की नजर दोनों पर पड़ी । नाराज पति रामप्रसाद से विवाद करने लगा और अपने पास रखे कुल्हाड़ी से पप्पू चौधरी ने रामप्रसाद गोंड के कनपट्टी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मरवाही पुलिस ने दोनो ही मामलों में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।