Home » कोरबा में शादी की तो जान से मार देंगे : दो नकाबपोश युवतियों ने धमकी देकर लड़की पर चलाया ब्लेड, युवक ने दिया साथ
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

कोरबा में शादी की तो जान से मार देंगे : दो नकाबपोश युवतियों ने धमकी देकर लड़की पर चलाया ब्लेड, युवक ने दिया साथ

बिलासपुर। युवती की शादी रोकने के लिए धमकी देते हुए चाकू और ब्लेड से  हमला किया गया है। युवती की दोनों कलाइयों को काट दिया गया। घटना को नकाबपोश दो युवतियों और एक युवक ने अंजाम दिया। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। नकाबपोश हमलावरों ने उसका हाथ पकड़ लिया फिर युवतियों और युवक ने उसके गले में चाकू अड़ा दिया। विवाद होने पर हाथों की कलाई पर हमला कर दिया, वहीं दूसरी लड़की ने दोनो हाथों की कलाईया काट दी।मामला सीपत क्षेत्र में सामने आया है। सीपत पुलिस के अनुसार, आमानारा निवासी संगीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने कक्षा बारहवीं तक पढ़ाई की है। उनकी शादी कोरबा अंतर्गत कटघोरा रजकम्मा निवासी परशुराम यादव के बेटे राहुल यादव से तय हुई है और 17 मार्च को सगाई होनी है। 13 मार्च को संगीता घर की साफ सफाई करने के बाद नहाने के लिए तालाब गई थी। नहाने के बाद वह वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान दोपहर लगभग 1 बजे तालाब की मेढ़ के पास नकाबपोश एक युवक व दो युवतियां आई और उसे रजकम्मा में शादी करने पर जान से मार देने की धमकी दी। उसने विरोध किया तो एक लड़की ने अपने पास रखे ब्लेड से दोनों हाथ की कलाइयों को काट दिया। वहीं चाकू से उनके गले में भी चोटें आई है। संगीता के शोर मचाने पर तीनों नकाबपोश स्कूटी से निरतू की ओर भाग निकले। युवक व दोनों युवतियां आपस में छत्तीसगढ़ी में बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने संगीता की रिपोर्ट पर अज्ञात एक युवक व दो युवतियों के खिलाफ धारा 294, 324, 341, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Search

Archives