रायपुर । राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में दो कारों के बीच आपस में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट बंद होने से बीच सड़क पर गाय की मौजूदगी का कार चालकों को पता नहीं चला, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में दोनों कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
इस सड़क हादसे में एक कार युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सागर बाघमारे की है। दरअसल, यह सड़क हादसा तेलीबांधा थाना के अंतर्गत फुंडरहार चौक में हुआ है।