Home » खुदकुशी करने युवती ने शिवनाथ नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान
छत्तीसगढ़

खुदकुशी करने युवती ने शिवनाथ नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

भिलाई। खुदकुशी की नीयत से मंगलवार को एक युवती ने शिवनाथ नदी में छलांग दी। मौके पर मौजूद स्थानीय मछुआरों में नदी में छलांग कर युवती की जान बचाई। घटना मंगलवार को दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक दुर्ग निवासी एक 25 वर्षीय युवती ने मंगलवार दोपहर शिवनाथ नदी में छलांग दी। इस दौरान मौके पर मौजूद मछुआरा बंशी और शंभू निषाद की उस पर नजर पड़ी। दोनों मछुआरों ने नदी में छलांग लगाई और युवती को बाहर निकाला।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटना की सूचना युवती के स्वजनों को दी। स्वजन युवती को समझा बुझाकर अपने साथ घर ले गए। युवती ने यह कदम किन कारणों से उठाया था पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Search

Archives