Home » महाधिवेशन का पहला दिनः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ले रहे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
छत्तीसगढ़

महाधिवेशन का पहला दिनः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ले रहे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेस नेता शामिल होने रायपुर पहुंच रहे है। महाधिवेशन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ले रहे है। सचिन पायलट भी रायपुर पहुंच गए है, वहीं अधिवेशन में राहुल गांधी के आने पर संशय बन गया है।स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा की जाएगी। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जहां 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। राहुल के देर से आने की वजह से माना जा रहा है कि वो स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी शनिवार को आएंगी।स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय होगी। सबसे महत्वपूर्ण होगा कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव। दिनभर इस बैठक के बाद शाम को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जिसमें तय किया जाएगा कि इस अधिवेशन में किन बड़े विषयों पर चर्चा की जानी है। चर्चा के बाद उन संबंधित विषयों पर रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी को जनता के मूड, के हिसाब से सलाह देंगे कि क्या करें और क्या न करें।

Search

Archives