Home » जिला पंचायत सीईओ के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली

कबीरधाम।  जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कृष्ण कुमार साहू 6वीं बटालियन (सीएएफ) के जवान थे।  घटना आज सुबह की बताई जा रही है।

जवान बीते एक साल से सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में था। वह सीईओ बंगले में रहता था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची हुई है। अभी तक शव को पीएम के लिए नहीं भेजा गया है। दुर्ग से फॉरेंसिक की टीम आने के बाद पीएम के लिए भेजा जाएगा।

आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा जवान के मोबाइल फोन की डिटेल्स निकाली जा रही है। जवान बिलासपुर जिले का रहने वाला है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

Search

Archives