सक्ती। टाइल्स मिस्त्री गणेश साहू की लाश 3 दिन बाद नदी में मिलने से हड़कंप मच गया है। हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुंजियाबोड़ की सोन नदी में लाश बरामद हुई है। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है।
हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल के अनुसार गणेश साहू 27 मार्च से गायब था। 28 मार्च को थाना में पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस पतासाजी में जुट गई थी। इसी बीच पुलिस को गणेश साहू की लाश गांव के ही सोन नदी में देखे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।
