कोरिया- पिछले दिनों बैकुंठपुर थाना के ग्राम कंचनापुर में हुई महिला की कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों बैकुंठपुर थाना के कंचनपुर में मृतका महिला बालकुमारी भगत ने अपना मकान बनवाया था, मकान बनाने के लिए उसे आरोपी रामबदन को मिस्त्री का काम करने के लिए बुलाया था, मकान बनने के बाद मिस्त्री रामबदन ने अपना मजदूरी का पैसा मांगा, लेकिन पैसा अभी नहीं होने की बात बालकुमारी ने कही। फिर एक दिन आरोपी ने पैसे के लिए बालकुमारी को फोन किया तथा रामबदन को रात अपने घर बुलाया। जहां दोनों के बीच पैसे को लेकर काफी विवाद हुआ। जिससे तैश में आकर आरोपी ने घर में ही रखे टंगिया से मृतका के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। जिसे काफी जद्दोजहद के पुलिस ने मामला सुलझा लिया तथा आरोपी गिरफ्तार आगे की कार्यवाही कर रही है